सिलीगुड़ी, 27 सितंबर (नि.सं)। सुरक्षा के मद्देनजर सिलीगुड़ी नगर निगम के 12 नंबर वार्ड में 50 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आज मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद दुलाल दत्त, आलम खान, 12 नंबर वार्ड के पार्षद वासुदेव घोष, 7 नंबर वार्ड पार्षद पिंटू घोष समेत अन्य लोगों ने सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन किया।
बताया गया है कि पार्षद कार्यालय से सीसीटीवी को मॉनिटर किया जायेगा। आज सीसीटीवी कैमरों के उद्घाटन के साथ ही पूजा के अवसर पर वार्ड के 20 सफाई कर्मियों को वस्त्र भी सौंपे गये। इस संबंध में गौतम देव ने कहा कि इस वार्ड के पार्षद के तत्वावधान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जनवरी से सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे।