सिलीगुड़ी, 21 मई (नि.सं.)। कोरोना की रफ्तार को काबू करने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया गया हैं। लेकिन कुछ रईस जादे शहर के एक रेस्टोरेंट में महामारी को भूल और कानून को अंगूठा दिखाकर मस्ती में डूबे थे।
ऐसे ही एक मामले में बीती रात भक्तिनगर थाने की पुलिस ने 14 रईस जादे को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें 5 युवती और 9 युवक शामिल हैं। यह सभी रईस जादे सेवक रोड स्थित एक प्लानेट मॉल के अंदर एक रेस्टोरेंट के अंदर शराब के नशे में झूम रहे थे।
युवतियों के नाम वैशाली शर्मा, नयन मनी चौधरी,शिवानी घोष, सुष्मिता कुंडू और माया रानी बर्मन हैं। जबकि युवकों के नाम सुभो दास, संतोष दहाल, गितिश चौहान, करण दर्जी, महादेव डे, मुहम्मद सदन, अभिषेक भट्टाचार्य, आयुष त्यागी और चंदन मंद्रा हैं।
भक्तिनगर थाना की पुलिस ने सभी के ऊपर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया हैं। वहीं, पुलिस रेस्टोरेंट के मालिक के विरुद्ध भी कार्रवाई में जुट गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार जांच के बाद रेस्टोरेंट का लाइसेंस भी कैंसिल हो सकता हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने भारी मात्रा में रेस्टोरेंट से हुक्का, बियर, शराब आदि समाने बरामद किया हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना को मात देने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया गया हैं। संकट की इस घड़ी में अगर समाज के शिक्षित और युवा वर्ग इस तरीके की घटना को अंजाम देगा तो फिर इस महामारी से कैसे निपटा जाएगा।