सिलीगुड़ी,23 मार्च(नि.सं.)। उत्तरबंग विकास विभाग की वित्तीय सहायता से 2.60 करोड़ रुपये की लागत से नक्सलबाड़ी के किलाराम जोत में पेवर ब्लॉक सड़क का शिलान्यास किया गया।सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने आज किलाराम जोत के राजीव मोड़ से केटुगाबुर जोत में संतोषी माता मंदिर तक सड़क कार्य का शिलान्यास किया।
इस दौरान नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सजनी सुब्बा, मनीराम ग्राम पंचायत के प्रधान गौतम घोष, एसएसबी के अतिरिक्त कमांडेंट समेत अन्य लोग उपस्थित थे।अगर यह 2.3 किमी सड़क बन जाये तो स्थानीय निवासियों की वर्षों से चली आ रही समस्या दूर हो जायेगी। अरुण घोष ने बिना नाम लिए भाजपा विधायकों और सांसदों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वोट लेने के बाद भी वे इलाके के विकास के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं। 10 साल से यह सड़क खराब है।
