नकसलबाड़ी,16 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे रही है। दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक एवं महकमा परिषद के सभाधिपति ने नक्सलबाड़ी में सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया।
आज नक्सलबाड़ी थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया गया। बताया गया है कि सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी, बिधाननगर, खोरीबाड़ी, बागडोगरा, घोषपुकुर, माटीगाड़ा हाट इलाके में 56 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसका उद्घाटन आज किया गया। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। नक्सलबाड़ी बाजार इलाके में 8 सीसीटीवी कैमरे और सड़क पर 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
वहीं, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद ने सिलीगुड़ी महकमा के विभिन्न स्थानों पर 8 लाख रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। यह सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी उपयोगी होगा।
