सिलीगुड़ी,19 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव 26 जून को होगा। इससे पहले सभी उम्मीदवार जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार कर रहे है। चुनाव के आखिरी रविवार को महकमा परिषद के तृणमूल प्रत्याशी नलिनी रंजन राय ने बागडोगरा के अर्ड बागान में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं कों लेकर चुनाव प्रचार किया।
इस संबंध में नलिनी रंजन राय ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। बारिश हो रही है इसलिए छोटे-छोटे अभियान पर जोर दिया जा रहा है। वह जीत को लेकर शत-प्रतिशत आशावादी हैं।