सिलीगुड़ी, 29 जून(नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में प्रियंका विश्वास ने महकमा परिषद की सीट पर सानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। वह माटीगाड़ा से तृणमूल की उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी थी।
परिणाम घोषित करने के बाद प्रियंका विश्वास ने कहा कि परिणाम घोषित करने के बाद प्रियंका विश्वास ने कहा कि मैं जीत को लेकर काफी आशान्वित थी। इससे पहले महाकमा परिषद में वाम मोर्चा लंबे समय तक सत्ता में रहा था। लेकिन उन्होंने कुछ काम नहीं किया है। जिससे लोगों को अब उन पर भरोसा नहीं है। इसलिए ग्राम पंचायत से लेकर पंचायत समिति,महकमा परिषद में भी तृणमूल के प्रत्याशी जीते हैं।