सिलीगुड़ी, 7 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा चुनाव में वाम और कांग्रेस ने सीट समझौते पर हस्ताक्षर कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस के बाद अब वामफ्रंट गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा और आदिवासी विकास परिषद का समर्थन करेगा। इसके अलावा केंद्रीय नेता महकमा परिषद चुनाव के प्रचार के लिए आएंगे। आज पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन में वाम संयोजक जिबेश सरकार ने ऐसे ही जानकारी दी है।
जिबेश सरकार ने कहा कि वामफ्रंट ने महकमा की 9 में से एक सीट पर कांग्रेस के समर्थन में 8 सीटों पर उम्मीदवार उतरा है। साथ ही पंचायत समिति की 66 में से 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वाम दल बाकी बची तीन सीटों पर कांग्रेस को और आठ सीटों पर निर्दलीय को समर्थन देगा। इस बीच वाम दल ने ग्राम पंचायत के 462 सीटों में से 401 पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से 65 में कांग्रेस को समर्थन दिया गया है।
30 सीटों पर गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा और आदिवासी विकास परिषद, सीपीआईएमएल के विभिन्न समूहों निर्दलीय समर्थन का समर्थन करने का निर्णय लिया गया है। वाम संयोजक जिबेश सरकार ने आगे कहा कि चुनाव प्रचार में मोहम्मद सलीम, सुजान चक्रवर्ती, रबिन देव, मीनाक्षी मुखर्जी, अनारुल हक, अनंत राय, देवलीना हेमब्रोम और बिकाश झा जैसे केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे।