सिलीगुड़ी, 5 जनवरी (नि.सं.)।10 जनवरी से सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेला शुरू होने जा रहा है। इस बार12वां सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेला शिव मंदिर के आठारोखाई प्ले मैदान में आयोजित किया जा रहा है। यह पुस्तक मेला 16 जनवरी तक चलेगा। आज बंगीय साहित्य परिषद में एक पत्रकार सम्मेलन कर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने यह भी कहा कि 10 जनवरी को शिवमंदिर बीएड कॉलेज मैदान से एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो माटीगाड़ा बीडीओ ऑफिस के सामने समाप्त होगी। साथ ही मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी की उपस्थिति में मेले का उद्घाटन किया जाएगा। मेले में 60 स्टॉलों पर अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, नेपाली राजबंशी भाषाओं की पुस्तकें उपलब्ध होंगी।
