सिलीगुड़ी, 13 नवंबर (नि. सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के वर्तमान माकपा बोर्ड का कार्यकाल 15 नवंबर को समाप्त हो रहा है। लेकिन इससे पहले सभाधिपति तापस सरकार आज आखिरी बार कार्यालय पहुंचे और अपना कार्यभार संभाला।आखरी दिन उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार के खिलाफ आर्थिक मदद न करने का आरोप लगाया।
हालांकि, उन्होंने दावा किया कि आर्थिक सहायता न मिलने पर भी विकासमूलक कई कार्य किया गया है। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार ने कहा कि राज्य सरकार के असहयोग के बावजूद वे विपक्ष की मदद से अपने पांच साल पूरे कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के सभी महकमा परिषद को आर्थिक सहायता प्रदान किया है।
लेकिन केवल एक मात्र सिलीगुड़ी महकम परिषद इससे वंचित रहा है। उन्हेंने कहा कि अगर उसको भी सभी के तरह आर्थिक सहायता मिलता तो ओर भी कई विकासमूलक कार्य किये जा सकते थे।