सिलीगुड़ी, 15 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद भवन के तीन मंजिला कार्यालय से एक कर्मी का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम सुब्रत सरकार है। वह कई वर्षों से सर्व शिक्षा मिशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को-ऑडिनेटर के पर कार्यरत थे। परिवार के सदस्य भी इस बात को लेकर संशय में हैं कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
सूत्रों के अनुसार आज सुबह सुब्रत सरकार अपने कार्यालय गए थे। बाद में जब सफाईकर्मी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने कार्यालय के अंदर सुब्रत सरकार का फंदे से लटकता शव देखा। दूसरी ओर,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।