सिलीगुड़ी, 29 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेरिनर्स की ओर से ऐतिहासिक मोहन बागान दिवस मनाया गया है। हर साल इस दिन को सिलीगुड़ी मेरिनर्स द्वारा मनाया जाता है। आज बाघाजतिन पार्क में केक काट कर ऐतिहासिक मोहन बागान दिवस मनाया गया।
इसके अलावा मोहन बागान का झंडा भी फहराया गया। इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, 17 नंबर वार्ड के पार्षद तथा 3 नंबर बोरो कमिटी के चेयरमैन मिली शील सिन्हा उपस्थित थी।