सिलीगुड़ी, 20 दिसंबर(नि.सं.)। आगामी 12 जनवरी को तथ्य संस्कृति विभाग एवं दीनबंधु मंच उपदेष्टा कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में सत्यजीत रे फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह फिल्म महोत्सव 21 जनवरी तक चलेगा।
बताया गया है कि इस फिल्म महोत्सव में दर्शकों को सत्यजीत राय की कुल 20 फिल्में दिखाई जाएंगी। साथ ही रामकिंकर हॉल में सत्यजीत राय की फिल्मों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। दीनबंधु मंच उपदेष्टा कमिटी की ओर से आज पीडब्ल्यूडी बांग्लो में एक पत्रकार सम्मेलन की गई।
कमिटी की ओर से गौतम देव ने कहा कि फिल्म महोत्सव का उद्घाटन मशहूर फिल्मकार सत्यजीत राय के बेटे संदीप राय और नृत्यांगना ममता शंकर करेंगी। समापन समारोह में बॉलीवुड और टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर मौजूद रहेंगी। उन्होंने कहा कि फिल्म फेस्टिवल को सार्थक बनाने के लिए सिलीगुड़ी में रंगारंग शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।