सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के ज्योतिनगर इलाके में एक बारहवीं कक्षा के छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है। मृतक का नाम सोमनाथ साहा है।
बताया गया है कि सोमनाथ सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल का छात्र था। वह पढ़ाई में भी अच्छा था। परिवार का अनुमान है कि पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार दोपहर को खाना खाकर वह अपने रूम में पढ़ने गया था, लेकिन शाम केा उसकी दादी ने उसे फंदे से लटकता हुआ देखा। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। बुधवार दोपहर को छात्र का पार्थिव शरीर घर लाया गया। मेधावी छात्र की मौत से पूरा इलाके में मातम पसरा है।
इस संबंध में मृतक के पिता सुबीर साहा ने कहा कि सोमनाथ हमेशा पढ़ते रहता है। वह अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत चिंतित रहता था। वह मानसिक तनाव के कारण यह रास्ता चुना है।
वहीं,सोमनाथ के दोस्त ऋषिराज भावल ने बताया कि सोमनाथ को हमेशा अपनी पढ़ाई की चिंता रहती थी। हाल ही में उसने कहा था कि वह सभी ट्यूशन बंद कर घर पर ही पढ़ाई करेंगा।