सिलीगुड़ी,7 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की ओर से 13 फरवरी से पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह पुष्प प्रदर्शनी 18 फरवरी तक चलेगी। मेले का उद्घाटन मेयर गौतम देव करेंगे। आज सिलीगुड़ी हॉर्टिकल्चर सोसाइटी के सदस्यों ने एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
इस दौरान सिलीगुड़ी हॉर्टिकल्चर सोसाइटी के सचिव प्रशांत सेन, अध्यक्ष नांटू पाल, उपाध्यक्ष बापी पाल समेत अन्य लोग मौजूद थे। 41वां पुष्प प्रदर्शनी सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम में होने जा रहा है।
हर बार की तरह इस बार भी एक से बढ़कर एक फूल देखने को मिलेंगे। मेले में पहाड़ी एवं समतल के फूल व्यवसायी भाग लेंगे। करीब 3000 टबों में पुष्प प्रदर्शनी होगी। इस वर्ष स्टॉलों की संख्या 101 होगी। आयोजन कमिटी की ओर से 330 पुरस्कार रखे गए हैं।