सिलीगुड़ी,10 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी का पीसी मित्तल बस स्टैंड अब मादक तस्करी का केंद्र बनता जा रहा है। यात्री का भेष बनाकर शहर में बड़ी आसानी से तस्कर प्रवेश कर अपने मंसूबे को अंजाम दे रहे है। लेकिन, इन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये भक्ति नगर थाना की पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस बीच आज एक बार फिर बड़ी करवाई करते हुए पुलिस ने एक मादक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मिठून घोष है। वह रायगंज का निवासी बताया गया है।
जानकारी के अनुसार मिठून घोष यात्री का भेष बनाकर बीड़पाड़ा से सिलीगुड़ी गामी बस में बैठकर पीसी मित्तल बस स्टैंड पहुंचा था। इधर गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर भक्ति नगर थाना की पुलिस ने पीसी मित्तल बस स्टैंड में अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर मिठून घोष की तलाशी ली। इस दौरान उसके बैग से गांजा के दो पैकेट बरामद किये गये। जिसका कुल वजन 15 किलो है। वहीं, जब्त गांजा का बाजार मूल्य लाखों रूपये आंकी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिठून घोष गांजा से भरा इस बैग को किसी और को देने वाला था। लेकिन, इस से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कल आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
