सिलीगुड़ी,14 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में 'नॉर्थ बंगाल बर्ड फेस्टिवल' का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म की ओर से राज्य पर्यटन विभाग सहित कई संगठनों के सहयोग से इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है।
बताया गया है कि यह फेस्टिवल 15 मार्च से 20 मार्च तक माटीगाड़ा के एक निजी शॉपिंग मॉल में आयोजित किया जाएगा। सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर बर्ड फेस्टिवल के थीम पोस्टर का उद्घाटन किया गया।
एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म के संयोजक राज बसु ने कहा कि उत्तरी पर्यटन उद्योग पक्षियों के आसपास एक और आयाम हासिल कर रहा है। इसके लिए पक्षियों के संरक्षण और प्रचार के लिए पहल की गई है।