सिलीगुड़ी,23 दिसंबर(नि.सं.)। कूचबिहार से सिलीगुड़ी के रास्ते कोलकाता में होने वाली मादक तस्करी की योजना को प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने विफल कर दिया है। साथ ही16 किलो गांजे के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नाम सोमनाथ सरदार और सुभोजीत हालदार है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को कचबिहार से सोमनाथ सरदार और सुभोजीत हालदार कोलकाता में गांजा डिलेवरी करने के लिए सिलीगुड़ी पहुंचे थे। ये दोनों कोलकाता जाने के लिए एसडीओ कार्यालय के सामने बस का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसकी भनक लगते ही प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने वहां अभियान चलाया और सोमनाथ और सुभोजीत को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा। इसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक ट्रॉली से करीब 16 किलो गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें यह मादक की डिलीवरी करने के लिए भेजा गया है। जिसके बाद पुलिस ने गांजा तस्करी करने के आरोप में सोमनाथ सरदार और सुभोजीत हालदार गिरफ्तार किया। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।