सिलीगुड़ी, 24 जून (नि.सं.)। 60 वर्षीय बुजुर्ग को 16 साल की एक नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना एनजेपी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के कलांगिनी इलाके की है। आरोपी का नाम नजरूल हक (60) है।
नाबालिगा की मां ने आरोप लगाते हुए कहा वह लोगों के घरों मेें नौकरानी का काम करती है। जिसके चलते नाबालिगा घर में अकेली रहती थी। इसी का फासदा उठाकर पड़ोसी नजरूल हक तरह-तरह का लालच देकर नाबालिगा के साथ बलात्कार करता था।
गत बुधवार को जब नाबालिगा को शारीरिक समस्या हुई तो उसने पूरे घटना की जानकारी परिवार को दी। फिलहाल, नाबालिगा गर्भवती बताई जा रही है। वहीं, इस संबंध में नाबालिगा के परिवार की ओर से एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नजरूल हक को गिरफ्तार किया है। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।