सिलीगुड़ी, 26 अगस्त (नि.सं.)। राज्य पुलिस के एसटीएफ और रेलवे पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर लगभग19 करोड़ रुपये ब्राउन शुगर बरामद की है। गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर एसटीएफ और रेलवे पुलिस ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में अभियान चलाकर भारी मात्रा में उक्त मादक पदार्थ बरामद किया।
इस संबंध में तीन मणिपुर निवासियों को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम मोहम्मद आजाद खान, लालीजान बेगम और बिसिमायान यासीन है। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।आज तीनों आरोपियो को जलपाईगुड़ी में पेश किया गया है।