सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के काॅलेजपाड़ा में 25 रूपये प्रति किलो आलू खरीदने के लिये लोगों की लंबी कतार देखी गयी है। बताया गया है कि कोई काम पर जाते समय तो कोई दुकान आते समय, 25 रूपये किलो आलू के बैनर देखते कतार में खड़े होकर आलू खरीदने लग गये।
कई तो दो घंटे तक लाइन में खड़े होने के बाद 25 रुपये प्रति किलो आलू खरीद कर ही घर लौट रहे है। ज्ञात हो कि आलू और प्याज के दाम अब आसमान छू रहे हैं। आलू की कीमत लगभग 45-55 रुपये प्रति किलो है। इस महंगाई से मध्यम वर्ग के लोग पिस रहे है। इस स्थिति में पूरे राज्य के विभिन्न जगहों पर सूफ़ल बंगला के स्टाॅल खोले गए हैं। इस स्टाॅल में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर आलू आम लोगों को दिये जा रहे है।
आज सिलीगुड़ी के काॅलेजपाड़ा में सुफल बांग्ला के स्टाल से ज्योति आलू 25 प्रति किलो की दर से लोगों को दिये गये है। कृषिज विपणन विभाग की ओर से कूपन वितरित किए गये हैं। एक कूपन में 3 किलो आलू दिया गया है।
आज यहां आलू खरीदने के लिये कई लोग लंबी लाइनों में खड़े दिखे। वहीँ, लगभग एक महीने से सुफल बांग्ला के मोबाइल वैन से शहर के विभिन्न जगहों पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर आलू बेचा जा रहा है।
Acharya hai her ward me har para me v diya jaye humlog ko v chahiye.