सिलीगुड़ी, 25 मई (नि.सं.)। 28 मई को सूर्यनगर मैदान में ऑल बंगाल विजन आई चैलेंजर्स कप 2022 का आयोजन होने जा रहा है। बताया गया है कि स्वयंसेवी संस्था उत्तरेर दिशारी के संचालन में और क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ऑफ बंगाल के सहयोग से इस चैलेंजर्स कप का आयोजन किया जा रहा है।
आज उत्तरेर दिशारी के सदस्यों ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन की है। उन्होंने कहा कि 28 मई को सुबह 10 बजे ऑल बंगाल विजन आई चैलेंजर्स कप 2022 का उद्घाटन होगा। 50 से अधिक नेत्रहीन खिलाड़ियों को लेकर 4 टीमें होंगी। 3 मैच खेले जाएंगे।
