सिलीगुड़ी, 3 दिसंबर (नि.सं.)। सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की भक्तिनगर थाने की पुलिस ने चोरी के संदेह में कार्रवाई करते हुए 30 गैस सिलेंडर से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है। वहीं, वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुशील शाह है। वह सिक्किम का निवासी है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को भक्तिनगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिलिगुड़ी से एक पिकअप वैन में भर कर कई गैस सिलेंडर सिक्किम ले जाए जा रहे है। जिसके बाद भक्तिनगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेकपोस्ट इलाके में अभियान चला कर सालुगाड़ा की ओर से आ रही पिकअप वैन को जब्त कर लिया। पिकअप वैन में 30 गैस सिलेंडर लदे थे।
पुलिस ने चालक से सिलेंडरों से जुड़े दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को संदेह है कि गैस सिलेंडर चोरी करके सिक्किम ले जाए जा रहा था। आरोपी चालक को मंगलवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।