सिलीगुड़ी में पुलिस ने एक शातिर महिला को लिया हिरासत में, बनाई थी 40 लाख रूपये की छिनतई की झूठी कहानी

सिलीगुड़ी, 24 फरवरी (नि.सं.)। परफेक्ट क्राइम कभी हो ही नही सकता है। चाहे कितनी ही शातिर तरीके से घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग क्यो न की गई है हो। बदमाश कोई न कोई भूल जरूर करता है। वही भूल पुलिस को घटना के अपराधी तक ले जाती है। सिलीगुड़ी से कुछ इस प्रकार की घटना सामने आई है। जिसकी सच्चाई जानने के बाद माटीगाड़ा थाना और मेडिकल चौकी की पुलिस हैरान रह गई।


दरअसल छिनतई की झूठी कहानी के जाल में खुद माटीगाड़ा कमलजोत इलाके कि निवासी मनप्रीत कौर फंस गई है। बताया जा रहा है की मनप्रीत कौर ने रूपये की छिनतई होने की झूठी खबर पुलिस को दी। जब माटीगाड़ा और मेडिकल चौकी पुलिस को मनप्रीत कौर पर शक हुआ तो पूछताछ शुरू किया।एक घंटे की तहकीकात में मनप्रीत कौर की छिनतई की झूठी कहानी पर से पर्दा उठ गया।

बताता जा रहा है कि मनप्रीत कौर आज सुबह सुबह मेडिकल चौकी में फोन कर उनके साथ 40 लाख रूपये छिनतई होने की घटना की खबर दी। यह खबर मिलते मेडिकल चौकी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस हड़कत में आ गई। खबर पर माटीगाड़ा थाना के आईसी के साथ – साथ मेडिकल चौकी की ओसी और उनकी पूरी टीम तुरंत मौके पर पहुंची।


इसके बाद मनप्रीत कौर से घटना के संबंध में पूछताछ शुरू किया। जिस पर मनप्रीत ने बताया कि वह एक सिक्योरिटी गार्ड संस्था में काम करती है। आज वह कंपनी के 40 लाख रुपया लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान उसके घर कमलजोत इलाके में दो लोगों ने पिछे से रुपया से भरा बैंग छीनकर फरार हो गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने तुरंत कमलजोत इलाके एक स्कूल और मिठाई दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला शुरू किया। जिससे पुलिस को मनप्रीत कौर पर शक हो गया। इसके बाद पुलिस ने मनप्रीत कौर को थाने ले आयी। थाने में गहन पूछताछ शुरू किया। एक घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद मनप्रीत कौर अपने द्वारा रची गई छिनतई की झूठी घटना को कबूल लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनप्रीत कौर एक सिक्योरिटी प्रोभाईड करने वाली संस्था में काम करती है। उस संस्था के मालिक से उसने ब्याज पर रुपया लगाने के लिए करीब 40 लाख रूपये ली थी। जब मालिक ने उससे रुपया वापस मांगने लगा तो मनप्रीत कौर ने 40 लाख रूपये छिनतई की झूठी कहानी बनाई। फ़िलहाल, पुलिस ने मनप्रीत कौर को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *