सिलीगुड़ी, 18 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा कार्निवाल 7 अक्टूबर को होने जा रहा है। इससे पहले मेयर गौतम देव ने शहर की सड़कों का जायजा लिया। आज मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी के पुलिस अधिकारियों के साथ हाशमी चौक से लेकर सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़ और महानंदा लालमोहन मौलिक निरंजनघाट का जायजा लिया।
सिलीगुड़ी में 7 अक्टूबर को दुर्गा पूजा कार्निवाल का आयोजन किया गया है,जिसमें लगभग 30 पुराने और ऐतिहासिक क्लब शामिल होंगे। कार्निवाल को लेकर विधान रोड से एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली जायेगी जो हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़ होते हुए महानंदा लालमोहन मौलिक निरंजनघाट पर जाकर संपन्न होगी। इस शोभायात्रा में एक तरफ मूर्ती होगी। वहीं, दूसरी ओर बंगाल की संस्कृति को भी उजागर किया जाएगा।
कार्निवाल में विभिन्न कलाकार विभिन्न कार्यक्रम करेंगे। हिलकार्ट रोड पर सड़क के एक तरफ से लोग इस कार्निवल को देख सकते हैं। इसलिए मेयर गौतम देव ने विभिन्न सड़कों का जायजा लिया।