सिलीगुड़ी,7 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा इलाके में 9 जनवरी से खसरा-रूबेला वायरस टीकाकरण प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सिलीगुड़ी महकमा के सरकारी और निजी स्कूलों में यह टीकाकरण किया जायेगा।
आज दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पन्नमबलम ने पूरी टीकाकरण प्रक्रिया की जानकारी दी।आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कार्यालय में जिलाशासक ने कहा कि सिलीगुड़ी महकमा के सरकारी और निजी स्कूलों सहित लगभग 1 हजार 215 स्कूलों में टीकाकरण प्रक्रिया की जाएगी। स्कूल आधारित टीकाकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्थानीय कम्युनिटी हॉलों में टीकाकरण किया जाएगा।
वहीं, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल सहित ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्रों में भी टीकाकरण उपलब्ध रहेगा। हालांकि, जिलाशासक ने स्पष्ट किया कि घर-घर जाकर टीकाकरण नहीं किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि सिलीगुड़ी महकमा इलाके में लगभग 2 लाख 63 हजार बच्चों को इस टीकाकरण के दायरे में लाने का लक्ष्य है। साथ ही 15 फरवरी से पहाड़ के स्कूलों में भी टीकाकरण शुरू होगा।