सिलीगुड़ी,20जनवरी(नि.सं.)। चोरों ने एक सोने की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने सोने की दुकान की छत की सीलिंग काटकर दुकान में प्रवेश किया और सोने-चांदी के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि, चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 1 नंबर वार्ड अंतर्गत ओल्ड माटीगाड़ा रोड स्थित वाणी मंदिर स्कूल के पास एक सोना दुकान में घटी है।
सोने की दुकान के मालिक ने बताया कि आज सुबह जब वह दुकान खोलने आए तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर पता चला कि बदमाश दुकान की छत की सीलिंग काटकर अंदर घुसे और चोरी कर फरार हो गए। दुकान मालिक ने कहा कि दुकान से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हुई है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश करते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है।