सिलीगुड़ी, 21 मार्च (नि.सं.)। आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से सिलीगुड़ी के सर्राफा व्यापारियों में खौफ का माहौल है। बीते दो दिनों से आयकर विभाग की सिलीगुड़ी में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।
शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार शाम तक आयकर विभाग की सिलीगुड़ी युनिट टीम ने सिलीगुड़ी शहर के तीन सोना दुकानों में पर रेड की है। आयकर विभाग ने हिलकर्ट रोड स्थित बिंदा प्रसाद सराफ ज्वेलर्स, खुदीराम पल्ली के न्यू शुभम ज्वेलर्स और गुरूग बस्ती के स्वीटी ज्वेलर्स की दुकान पर रेड किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेड के दौरान आयकर विभाग ने बिंदा प्रसाद सराफ ज्वेलर्स से करीब ने 60 लाख रूपये और खुदीराम पल्ली के न्यू शुभम ज्वेलर्स की दुकान से 30 लाख रूपये समेत कई दस्तावेज जब्त किया है।
स्वीटी ज्वेलर्स के पास से आयकर विभाग को कुछ नहीं मिला। आयकर विभाग की टीम ने जब्त रूपये की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम ने बिंदा प्रसाद सराफ ज्वेलर्स के मालिक रोहित सराफ, न्यू शुभम ज्वेलर्स के मालिक संजय सोनी और स्वीटी ज्वेलर्स के मालिक मनोज सोनी को समन जारी किया है।यहां बताते चले कि चुनाव के इस माहौल में आयकर विभाग की सक्रियता बढ़ गई है।
बीते डेढ़ महीने में डीडीआईटी सिलीगुड़ी यूनिट ने करीब चार करोड़ और डीडीआईटी जलपाईगुड़ी ने बीते शुक्रवार की रात कूचबिहार से दो करोड़ रुपए जब्त किया है। चुनावी माहौल और वित्तीय वर्ष की समाप्ति के क्रम में आयकर विभाग की सक्रियता से पूरे उत्तर बंगाल के व्यापार जगत में खलबली मची हुई है।