सिलीगुड़ी, 24 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में बदमाशों का हौसला दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ताज़ा मामला सिलीगुड़ी नगर निगम के 7 नंबर वार्ड के कोयला डिपो से सामने आयी है। बताया जा रहा है कि जहां बीती शाम करीब 6 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने घर में अकेली एक महिला के गले पर चाकू रखकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत है।
जानकारी मिली है कि बीती शाम को कोयला डिपो के निवासी एमडी नसीम अपने दो बेटे के साथ दुकान पर थे। घर पर सिर्फ उनकी पत्नी अकेले थी। तभी दो नकाबपोश बदमाश घर का मुख्य दरवाजा खटखटाया। जैसे ही एमडी नसीम की पत्नी दरवाजा खोला एक बदमाश ने उनकी पत्नी के गले पर चाकू रख दिया। इसके बाद घर की लाइट बंद कर घर में लूटपाट किया।
बदमाशों ने घर में रखे नगद 50 से 60 हजार रुपये लेकर आराम से निकल गए। घटना के बाद एमडी नसीम को उसकी पत्नी से इसकी खबर दी। घटना की खबर मिलते ही वे घर पंहुचे। जिसके बाद घटना की खालपाड़ा चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस दर्ज शिकायत के जांच शुरू कर दी है।