सिलीगुड़ी,11 अक्टूबर (नि.सं.)। अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए है। उनके अभिनय ने वर्षों से देश-विदेश के अनगिनत दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। कभी वे अमित जी है, कभी बिग बी, कभी एंग्री यंग मैन, कभी शहंशाह के रूप में पर्दे में दिखे है। अमिताभ बच्चन अपने अभिनय कौशल और करिश्मा से पीढ़ियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते आ रहे है। वह पांच दशकों से भारतीय सिनेमा के मेगास्टार है।
अमिताभ बच्चन फैन क्लब नॉर्थ बंगाल ने बुधवार को सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल में बिग बी का 81वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान पद्मश्री करीमुल हक मौजूद थे। अमिताभ बच्चन के नाम का केक काटकर फैन्स ने खुशी मनाई। इसके बाद कार्यक्रम मंच पर स्थानीय कलाकारों ने बिग बी की फिल्मों के गाने गाए।
बिग बी ने अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्में की है। 1971 में उन्होंने ऋषिकेष मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आनंद’ से अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया। 1973 में उन्होंने जंजीर और नमक हराम में एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया। प्रशंसकों के प्यार के अलावा उन्हें कई पुरस्कार भी मिले है। बिग बी के प्रशंसक उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए 81वां जन्मदिन मनाने पर उत्साहित दिखे।