सिलीगुड़ी, 2 दिसंबर (नि.सं.)। एनजेपी थाना अंतर्गत गेट बाजार इलाके में एक वाहन अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। इस घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि 8 लोग घायल हो गये।
बताया गया है कि कल रात लगभग 10 बजे तीनबत्ती मोड़ से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने सड़क पर खड़े एक टोटो चालक को टक्कर मारते हुए रेलवे क्वार्टर में घुस गया। वाहन के टक्कर से टोटो चालक और रेलवे क्वार्टर के कई लोग गिर गये। घटना के बाद वाहन चालक मौका देख वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त वाहन चालक नशे में था।
बाद में स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने सुनील कुमार राउत (30) को मृत घोषित कर दिया।फिलहाल, 5 साल के बच्चे समेत 8 घायल लोगों का इलाज चल रहा है।बताया गया है कि टोटो चालक बापी की हालत गंभीर है।घटना के बाद गुस्साये लोगों ने वाहन में तोड़-फोड़ की।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही एनजेपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, स्थिति नियंत्रित होने के बाद भी वाहन को घर से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने वाहन को बरामद कर आधी रात को थाने में लेकर लायी।घटना की जांच के लिए पुलिस ने वाहन चालक कमल मिर्धा के एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया है।
हालांकि,वाहन अभी भी फरार है। आज दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार ने गेटबाजार में दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने मृतक और घायलों के परिवारों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने घायलों का इलाज करने के अलावा उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।