सिलीगुड़ी, 11 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विशाल हलदार, बाबाई कर्मकार, दीप छेत्री और स्वपन राय है।
पुलिस को बीते कल रात गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सिलीगुड़ी नगर नगम के 30 नंबर वार्ड के देशबंधु पाड़ा पाइपलाइन इलाके में अपराधिक घटना को अंजाम देने के 10-12 बदमाश जमा हुए है। इसके बाद सिलीगुड़ी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने इलाके में अभियान चलाया और चार अपराधियों को धर दबोचा।
वहीं, पुलिस के आने की भनक लगते ही बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनके पास से लूटपाट की योजना में इस्तेमाल होने वाले कई हथियार बरामद किए हैं। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदातल में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।