सिलीगुड़ी में एटीएम से फ्रॉड करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 15 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगड़ी में एटीएम से फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले गिरोह के सरगना को एनजेपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रोहित रजक है। वह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है। बताया गया है कि शनिवार शाम को जालसाज लेकटाउन इलाके में एक एटीएम के सामने खड़ा होकर ठगी की योजना बनाई थी। शक के आधार पर जब उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसके पास से सनसनखेज जानकारी सामने आई।


इसके पास से विभिन्न बैंकों के 32 एटीएम कार्ड बरामद हुए है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह विभिन्न जगहों पर एटीएम के सामने खड़े होकर ठगी का योजना बनाता था। मौका मिलते ही कार्ड बदल लेता था और पैसे उड़ा लेता था। इसके बाद वह बिहार में जाकर छिप जाता था। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *