सिलीगुड़ी में बच्चों की आड़ में भीख मांगने के बहाने महिलाएं करती थी पॉकेटमारी, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)। रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, ट्रैफिक पॉइंट, बाजार आदि जगहों पर गोद में छोटे – छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं भीख मांगने का दृश्य किसी से छिपी नहीं है। हॉल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें देखा गया था कि बच्चों को गोद में लेकर कुछ महिलाएं एक राह चलते लोग को चारों तरफ से घेर कर भीख मांग रही थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद सिलीगुड़ी टाइम्स ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की थी।


इधर, सिलीगुड़ी में कुछ इसी तरह के गिरोह के दो महिलाओं को पानीटंकी चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाओं को पॉकेट मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर दो महिला सेवक रोड पर बिहार के अररिया के रहने वाले एमडी कादीर को घेर लिया। इसके बाद दोनों ने कादीर से रुपया मांगना शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद कादीर के मौजूद करीब 50 से 60 हजार रुपये गायब हो गया।  जिसके बाद कादीर ने पानीटंकी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराया। 

शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन शुरू किया। आज सुबह पानीटंकी चौकी पुलिस ने गोद में छोटे – छोटे बच्चों को लेकर भीख मांगने वाली दो महिलाओं को हिरासत में। हिरासत में लेकर जब महिलाओं से पूछताछ शुरू किया गया तो दोनों महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके साथ ही दोनों महिलाओं के पास से 21 हजार रुपये भी बरामद हुआ। पानीटंकी चौकी की पुलिस आज महिलाओं को गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *