सिलीगुड़ी में बदमाशों ने दो बैंकों को लूटने की कोशिश,जांच में जुटी पुलिस

सिलीगुड़ी, 18 जनवरी (नि.सं.)। बदमाशों द्वारा सिलीगुड़ी के पानीटंकी मोड़ स्थित दो बैंकों को लूटने की कोशिश की गयी है।यह घटना रविवार रात की है।बताया गया है कि बदमाशों ने केनरा और सोनाली बैंकों के ताले और शटर तोड़ कर बैंक मेें प्रवेश किये है। आज सुबह जब बैंककर्मी बैंक खुलने आये तो उन्हें इसके बारे में पता चला। इसके बाद घटना की जानकारी सिलीगुड़ी पुलिस को दी गई।


घटना की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाने के आईसी व पानीटंकी चौकी के ओसी मौके पर पहुंचे। एक ही इमारत में दो बैंक हैं। बदमाशों ने इमारत की छत पर एक गोदाम को लूटने की भी कोशिश की है।बैंक सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने इमारत के कई जगहों के बिजली लाइन काट दिया है।

सीसीटीवी से बचने के लिए बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के भी मुंह मोड़ दिया है। पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने एक बैंक में घुस कर तोड़-फोड़ भी की है। उन्होंने कैश वोल्ट तोड़ने की भी कोशिश की। हालांकि, बदमाशों ने बैंक से रूपये नहीं लूट पाये। पुलिस ने बदमाशों द्वारा लाये गये एक फावड़ा भी बरामद किया गया है।


उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले बदमाशों ने कोर्टमोड़ स्थित एक एसबीआई ई-कॉर्नर को लूटने की कोशिश की थी। इस दौरान बदमाशों ने ई-कॉर्नर के सुरक्षा गार्ड पर भी हमला किया था। सिलीगुड़ी पुलिस ने अभी तक उक्त घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *