सिलीगुड़ी, 24 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में छात्रा की हत्या को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। उस आह्वान के मद्देनजर आज सुबह से सिलीगुड़ी के विधान मार्केट की सभी दुकानें बंद हैं। आज सुबह से विधान मार्केट के मछली बाजार, सब्जी बाजार समेत अन्य दुकानें बंद हैं। विधान मार्केट के अलावा हांगकांग मार्केट के सेठ श्रीलाल मार्केट में भी कई दुकानें बंद हो गईं।
बताया गया है कि आज सुबह से व्यवसायियों ने अपनी दुकानें नहीं खोली हैं और रेगुलेटेड मार्केट से कोई भी सामान विधान मार्केट के सब्जी बाजार या मछली बाजार में नहीं पहुंचा है। व्यवसायियोंने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। इसलिए दुकान बंद रखी जा रही है।