सिलीगुड़ी, 20 नवंबर (नि.सं.)। बैंक ऑफ बड़ौदा सिलीगुड़ी वासियों के लिए दो दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो मेला का आयोजन किया है। इस प्रॉपर्टी एक्सपो मेला की शुरुआत आज से हुई है। यह मेला आगामी रविवार तक चलेगी।
इस मेला की खासियत यह है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के छत के नीचे सिलीगुड़ी वासियों को प्रॉपर्टी,कार और बाइक की सभी जानकारियां मिलेंगी। साथ ही लोग इस मेला के तहत अपने सपनों का घर, आलीशान गाड़ी एवं बाइक को अपना बना सकते है। इतना ही नहीं इस मेल के तहत सिलीगुड़ी वासियों को बैंक द्वारा कम से कम ब्याज दर प्रदान की जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल हेड लोकशांग शेर्पा ने कहा कि पूरे देश में उन लोगों का यह प्रॉपर्टी एक्सपो मेला चल रहा है। उसी के तहत सिलीगुड़ी में दो दिवसीय को मेला का आयोजन किया गया है।
वहीं, बैंक ऑफ बड़ोदरा के सीनियर मैनेजर इंद्रनील चंदो ने बताया कि सिलीगुड़ी वासियों के लिए कम ब्याज दर पर होम, कार और बाइक लोन लेकर बैंक ऑफ बड़ोदरा प्रॉपर्टी एक्सपो मेला के तौर पर आई है।