सिलीगुड़ी, 27 अक्टूबर (नि.सं.)। आज देश में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। इस विशेष दिन पर बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। आज बाड़ीभाषा वीआईपी रोड भवेश मोड़ संलग्न इलाके में किन्नरों के घरों में भाई-बहनों का प्यारा पर्व मनाया गया।
इस दौरान समाजसेवी मदन भट्टाचार्य समेज अन्य लोगों ने किन्नर बहनों केे हाथों से "तिलक" या "टीका" लगवाया। इस संबंध में मदन भट्टाचार्य ने कहा इस तिलक को लगाने का मुख्य उद्देश्य समाज के पिछड़े किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाना है।
सोनाली व मयना नामक दो किन्नर बहन ने कहा हर साल भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। हम साल भर भाई दूज का इंतजार करते है। हम तिलक लगाकर काफी खुश है।