सिलीगुड़ी में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों के साथ युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 25 नवंबर (नि.सं.)। पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सूजन दास (20) है। जानकारी मिली है कि गुरूवार शाम को थाना अंतर्गत बाबूपाड़ा के आनंद मोहन बोस रोड स्थित अंधेरी सुनसान गली में सूजन दास नशीले इंजेक्शनों की डिलीवरी करने के लिये पहुंचा था।


गुप्त सूत्रों के आधार पर सिलीगुड़ी थाने की सादे पोशाक पुलिस ने वहां अभियान चलाया। जैसे ही सूजन उक्त नशीला इंजेक्शनों की डिलीवरी करता उससे पहले ही पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि, प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन लेने पहुंचा व्यक्ति पुलिस को देख फरार हो गया।

पुलिस ने सूजन के पास तीन पैकेट में 300 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद किया है। बरामद इन इंजेक्शन का बाजार मुल्य करीब 50 हजार से एक लाख रूपये तक आकी गई है। वहीं,सिलीगुड़ी पुलिस ने आरोपी सूजन दास को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *