सिलीगुड़ी,10 अगस्त (नि.सं.)। भारतीय जनता पार्टी ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत बंगाली विद्वानों की मूर्तियों की सफाई करने की पहल की है। सिलीगुड़ी के जलपाईमोड़ स्थित विवादी चौक पर आज भाजपा ने स्वतंत्रता सेनानी बिनय, बादल, दिनेश की मूर्ती की सफाई की।
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बनर्जी समेत अन्य सदस्यों ने मनीषीयों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।राजू बनर्जी ने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में मनीषीयों की मूर्तियों की सफाई के लिए पहल की गई है। प्रधानमंत्री समाज में जो स्वच्छता का संदेश देना चाहते है उस संदेश को लेकर आज सिलीगुड़ी में यह कार्यक्रम किया गया है।