सिलीगुड़ी, 4 अगस्त (नि.सं.) । पिछले दो दिनों से जानलेवा तीखी धूप, उमस भरी गर्मी से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रचंड गर्मी के कारण सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी समेत उत्तरबंगाल के विभिन्न इलाके के लोगों का हाल बेहाल हो गया है।कड़ी धूप के कारण शहर की सड़कें भी सुनसान ही नज़र आ रही है।सुबह के वक्त तापमान थोड़ा कम होता है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ तापमान बढ़ रहा है।
मंगलवार को दिन बढने के साथ-साथ तापमान भी बढ़ रहा है। गर्मी के कारण लोगों को छाता लेकर घरों से बाहर निकल है। वहीं, आज अन्य दिनों की तुलना में सिलीगुड़ी में लोगों की भीड़ कम है। शहर के विभिन्न दुकानों में लोगों को डाब खरीदते देखा जा रहा है। चिलचिलाती गर्मी के कारण शहर के लोग टोपी, ग्लव्स और अपने चेहरे को ढंककर बाहर निकल रहे हैं। इसके अलावा सिलीगुड़ी के विभिन्न ट्रैफिक प्वाइंटों पर कार्यरत पुलिसकर्मी भी बार-बार अपने मास्क हटा कर अपने चेहरे को पानी से धो रहे है।
दूसरी ओर, जलपाईगुड़ी शहर में भी आज अन्य दिनों क की तुलना में लोगों की भीड़ काफी कम थी। जलपाईगुड़ी केंद्रीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक नरेंद्र सरकार ने कहा कि अगले 48 घंटों तक गर्मी कम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। अगले दो दिन तक गर्मी और ज्यदा बढ़ेगी।