सिलीगुड़ी,23 सितंबर(नि.सं.)।सिलीगुड़ी में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। सुबह से लेकर शाम तक लू चलने से सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं,जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ रही है वैसे-वैसे स्कूली बच्चों की परेशानियां भी बढ़ गयी है। इसीलिए सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बोस को पत्र लिखकर स्कूल की शेड्यूल में बदलाव की मांग की है।
पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल में लोग गर्मी से बेहाल हैं। इस गर्मी में स्कूली छात्रों को भी परेशानी हो रही है। कई लोग अस्वस्थ महसूस कर रहे है। इसी वजह से विधायक ने राज्य के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर स्कूल की शेड्यूल में बदलाव की मांग की है। उन्होंने सुबह 8 से 11 बजे तक स्कूल के लिए आवेदन किया।
इस संबंध में शंकर घोष ने कहा कि इस साल पहाड़ से लेकर सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में काफी गर्मी पड़ी है। जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को भी भुगतना पड़ रहा है। मैंने अनुरोध किया है कि इस गर्मी में स्कूल का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक किया जाए। जिससे छात्रों को अच्छा होगा।