सिलीगुड़ी में बाइक चोर गिरोह का भांडाफोड़, चोरी के 12 बाइकों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत विभिन्न इलाकों से चोरी हुए12 बाइकों को बरामद करते हुए पुलिस ने इस चोर गिरोह का भी पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि शहर में बाइक चोरों का उत्पात काफी बढ़ गया था। शहर के विभिन्न जगहों पर चोरों का गिरोह मौके की तलाश में घूम रहा था। जैसे ही मौका मिले बदमाश बाइक की चोरी कर चंपत हो जा रहा थे।


आखिरकार यह शातिर चोर पुलिस की शिकंजे में फंस ही गया है। दरअसल, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत विभिन्न इलाकों में बाइक चोरी के मामले बढ़ने के बाद एसओजी, डीडी और कई थानों की सादे पोशाक की पुलिस के साथ एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। वहीं, एडीसीपी शुवेंद्र कुमार और डीडी के एसीपी राजेन छेत्री के निर्देश पर टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस की यह मेहनत रंग लायी। जांच के करीब दो दिनों के अंदर ही स्पेशल टीम ने इस चोर गिरोह का भांडाफोड़ कर दिया।

इस दौरान सिलीगुड़ी से एक आरोपी को और चोपड़ा से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही चोपड़ा से चोरी की 12 बाइक भी बरामद कर लिये गये है। इस विषय में एडीसीपी शुवेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम तैयार कर अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान सिलीगुड़ी से बाइक चोर और चोपड़ा से चोरी की बाइक खरीदने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आगामी कल दोनों आरोपीयों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *