सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)। ‘शिक्षा चोर सरकार आर नाई दरकार’ नारे के साथ एनजेपी इलाके में भाजपा ने एक धिक्कार रैली निकाली है। आज भाजपा के 6 नंबर मंडल की ओर से चोर धरो, जेल भरो, धिक्कार रैली निकाली गई। इस रैली में डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा की विधायक शिखा चटर्जी उपस्थित थी।
यह रैली गेटबाजार इलाके से शुरू हुई और एनजेपी इलाके के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की। रैली में विधायक ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा की विधायक शिखा चटर्जीने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने के साथ-साथ अभिषेक बनर्जी पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया।