सिलीगुड़ी, 7 जून (नि.सं.)। डीडी और एसओजी की टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर संयुक्त अभियान चलाकर रविवार को ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम आलम गीर शेख, मोहम्मद अनसर शेख और रेजाबुल हक है। ये तीनों मुर्शिदाबाद जिले के लाल गोला थाना अंतर्गत इलाके के निवासी बताये गये है।
बताया गया है कि डीडी और एसओजी की टीम ने शहीद नगर मोड़ पर संयुक्त अभियान चलाया और एक मालवाही पिकअप वैन को संदेह के आधार पर रोका। इसके बाद पिकअप वैन मेें तलाशी के दौरान 380 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गयी। साथ ही पिकअप वैन में सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
डिटेक्टिव डिपार्टमेंट और एसओजी की टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर भक्तिनगर थाना को सौंप दिया है।आज तीनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। डीडी और एसओजी पूरे मामले की जांच कर रही है।