सिलीगुड़ी, 6 जून (नि.सं.)। माटीगाड़ा पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम एमडी बेलाल, मोहम्मद समीर, संजय मंडल है। आरोपियों में एमडी बेलाल और मोहम्मद समीर माटीगाड़ा थाना अंतर्गत इलाके के निवासी है व संजय मंडल सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत इलाके का निवासी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों शनिवार को माटीगाड़ा थाना अंतर्गत विश्वास कॉलोनी में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले थे। गुप्त सूत्रों के आधार पर माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक पुलिस ने अभियान चलाकर रंगे हाथो तीनों को विश्वास कॉलोनी से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 285 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। माटीगाड़ा पुलिस ने तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।