सिलीगुड़ी,2 जनवरी(नि.सं.)।सिलीगुड़ी के उत्तरायण टाउनशिप में मां-बेटे की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है। बांग्लो से दोनों का शव बरामद किया गया है। गुरुवार सुबह दोनों बेहोश मिले। बाद में जब उन्हें नर्सिंग होम ले जाया गया तो चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत महिला का नाम तिथि दास और आठ साल के बच्चे का नाम तेजस दास है।
2018 से व्यवसायी सुजीत दास और उनका परिवार उत्तरायण स्थित बांग्लो में रह रहे हैं। बुधवार की रात व्यवसायी काम से बाहर गया था। गुरुवार सुबह व्यवसायी की पत्नी और बेटे की बांग्लो के बेडरूम में बेहोश मिले है। साथ ही उनकी बेटी अस्वस्थ पड़ी थी। तीन लोगों को नर्सिंग होम ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर उत्तरायण चौकी पुलिस बंगले पर पहुंची। बांग्लो के कर्मचारियों से पूछताछ की गई। कमरे के अंदर एक बक्से में कोयला मिला है।
बताया जा रहा है कि रात में घर को गर्म रखने के लिए इसे जलाया जाता था। जिससे पुलिस का अनुमान है कि जहरीली गैस से मां-बेटे की मौत हुई होगी। गुरुवार दोपहर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया है। उत्तरायण चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।