सिलीगुड़ी में बुर्जुग नौकरानी पर अत्याचार करने का आरोप अध्यापिका व उसके पति के खिलाफ

सिलीगुड़ी, 25 मई (नि.सं.)। घर के नौकरानी पर अत्याचार करने का आरोप काॅलेज के अध्यापिका व उसके पति के खिलाफ उठे है। यह घटना सिलीगुड़ी के 30 नंबर वार्ड के देशबंधुपाड़ा हिमाचल संघ इलाके की है। सूत्रों के अनुसार काॅलेज के अध्यापिका मौमिता मंडल के घर पर माथाभांगा के एक वृद्धा नौकरानी का काम करती है।


आरोप है कि अत्याचार के कारण कई बार काम छोड़ कर उक्त वृद्धा अपने घर जाने की कोशिश किया तो उक्त दंपति ने वृद्धा को धमकी भी दी। वहीं, आरोप है कि काम के बदले रूपये देना तो दूर के बात है दो वक्त का भोजन भी सही से नहीं देते है। उक्त वृद्धा को भूखे ही काम करना पड़ता है। सोमवार को भी जब वृद्धा पर अत्याचार किया गया तो वृद्धा घर से निकल कर स्थानीय हिमाचल क्लब में जाकर आश्रय लिया। नौकरानी के पास से जानकारी मिलते ही क्लब के सदस्यों अध्यापिका के घर पहुंचे।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। नौकरानी के शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनिवार्ण को हिरासत में लिया है। दूसरी ओर, इस संबंध में अध्यापिका मौमिता मंडल ने सभी आरोपों से इंकार किया है। मौमिता मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि नौकरानी का मानसिक असंतुलित ठीक नहीं है।


वे लोग किसी प्रकार से उस पर अत्याचार नहीं करते थे। वहीं, 30 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद स्वपन दास ने कहा कि लंबे समय से उक्त दंपति नौकरानी पर अत्याचार कर रहे है। कई नौकरानी काम छोड़ कर चली गयी है। फिर से यही घटना घटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *