सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद की ओर से तृणमूल छात्र परिषद स्थापना दिवस मनाया गया। तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज कंचनजंघा स्टेडियम परिसर में पार्टी का झंडा फहराया गया। इसके अलावा दीप जलाकर और केट काटकर व कबूतर उड़ाकर मनाया गया।
इस दौरान नगरपालिका एंव शहरी विकास मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव, प्रशासक मंडल के सदस्य रंजन सरकार,आलोक चक्रवर्ती, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के अध्यक्ष निर्णय राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।