सिलीगुड़ी,13 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 4 नंबर वार्ड में चड़क व्रतियों पर हुए हमले से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार महानंदा नदी में स्नान के लिए गए दो चड़क व्रतियों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों व्रतियों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार देर रात करीब 11 बजे की है।
पीड़ितों की पहचान मनीष सरकार और कार्तिक सरकार के रूप में हुई है। इधर, सिलीगुड़ी में चड़क व्रतियों पर हुए हमले की घटना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सिलीगुड़ी भाजपा विधायक शंकर घोष ने रविवार सुबह जिला अस्पताल में घायल व्रतियों से मुलाकात की। विद्यायक ने घायलों की शारीरिक स्थिति के विषय में डॉक्टरों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।मिली जानकारी के अनुसार घायल कार्तिक सरकार और मनीष सरकार दोनों बीते एक महीने से पूरी श्रद्धा और नियम के साथ चड़क व्रत का पालन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हमले के वक्त वे लाल चड़क पोशाक में थे। उनका आरोप है कि जब वे ज्योति नगर के पास नदी में स्नान कर रहे थे।
उस समय तीन लोग मोहम्मद आमिर, मोहम्मद शमीम और मोहम्मद मुन्ना ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इधर, अस्पताल से बाहर आकर विधायक शंकर घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सिर्फ दो लोगों पर हमला नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और आस्था पर हमला है। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल समर्थित असामाजिक तत्व पूरे राज्य को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य सरकार की ढील और राजनीतिक संरक्षण के चलते ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शंकर घोष ने मांग की कि हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और धार्मिक आधार पर की गई इस हिंसा पर सख्त कार्रवाई हो। दूसरी तरफ स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अस्पताल और घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।