सिलीगुड़ी,29 मई (नि.सं)। एनजेपी थाने की पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में एक स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रिजु कर्मकार है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के आभूषण बरामद कर लिए हैं। ज्ञात हो कि 16 अप्रैल को सिलीगुड़ी के देशप्रिय सरणी इलाके में एक घर में चोरी हुई थी। घटना की जांच के बाद पुलिस ने 3 मई को माटीगाड़ा परिवहन नगरी के निवासी देबाशीष दास को गिरफ्तार किया था।
उसके पास से चोरी के कई सामान भी बरामद किए गए। बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो माटीगाड़ा के खपरैल के स्वर्ण व्यवसायी रिजु कर्मकार के बारे में पता चला। आरोपी ने चोरी के गहने उसे बेचे थे। पुलिस ने बुधवार को रिजु कर्मकार को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी के कई सोने के गहने बरामद किए गए। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
